पिथौरागढ़। एसओजी व थाना जाजरदेवल पुलिस ने 10.35 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
बीते मंगलवार को थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय व एसआई हेम चन्द्र तिवारी प्रभारी एसओजी व एएनटीएफ के नेतृत्व में टीम एआरटीओ तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान अभियुक्त योगेश लुन्ठी पुत्र स्व नरेन्द्र लुन्ठी निवासी लिन्ठ्यूड़ा कोतवाली पिथौरागढ़ को 10.35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उससे नशे के सौदागरों के बारे में पूछताछ की जा रही है।