राजस्व एवं खनन विभाग ने मारा छापा, (illegal digging) अवैध खनन करते पकड़ा

one arrested while doing illegal digging कालाढूंगी। जिलाधिकारी सविन बंसल व उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल के निर्देशन और तहसीलदार नितेश डागर के नेतृत्व में राजस्व एवं…

IMG 20201120 WA0004

one arrested while doing illegal digging

कालाढूंगी। जिलाधिकारी सविन बंसल व उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल के निर्देशन और तहसीलदार नितेश डागर के नेतृत्व में राजस्व एवं खनन विभाग की टीम ने तहसील कालाढूंगी क्षेत्र में अनेक उपखनिज भंडारण स्थलों पर छापेमारी की कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान यहां एक भंडारणकर्ता को भंडारण की आड़ में अवैध खनन (illegal digging) उपखनिज करते हुए पाया गया।

Almora- वाल्सा गांव में 105 साल बाद लगाई गई बैसी, मनौतियां मांगने पहुंच रहे लोग

तहसीलदार नितेश डागर ने बताया कि बंदरजूड़ा में एक भंडारण स्थल पर अंदर व बाहर अवैध गड्ढे पाए गए जिससे उपखनिज निकालकर बेचने की संभावना है। तहसीलदार डागर ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई के लिए इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है।

द्वाराहाट में आयोजित परिवर्तन शिविर में लोकतांत्रिक अधिकारों (democratic rights) व मानवाधिकार पर हुई चर्चा

इस दौरान टीम में खनन विभाग सर्वेक्षक ऐश्वर्या साह सहित राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार, अरुण देवरानी, सुरेंद्र चौहान, गोविंद अधिकारी आदि उपस्थित थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/