कोरोना कर्फ्यू (Corana curfew) के दौरान कर रहा था अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने दबोचा

बेतालघाट, 01 जून 2021- कोरोना कर्फ्यू (Corana curfew) का फायदा उठाकर नशे के सौदागर सक्रिय हो गए है। अवैध शराब का धंधा कर रहे लोग…

uttarakhand

बेतालघाट, 01 जून 2021- कोरोना कर्फ्यू (Corana curfew) का फायदा उठाकर नशे के सौदागर सक्रिय हो गए है। अवैध शराब का धंधा कर रहे लोग आपदा में भी शराब की तस्करी करने से बांज नहीं आ रहे हैं।

नशे के सौदागरों की गिरफ्तारी को नैनीताल पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान जारी है। मंगलवार यानि आज थानाध्यक्ष बेतालघाट प्रेम विश्वकर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं वर्तमान समय में चल रहे कोविड-19 महामारी से जनता को सुरक्षा एवं बचाव हेतु कोविड कर्फ्यू (Corana curfew) का पालन कराने हेतु चेकिंग की गई। इस दौरान चापडु थाना बेतालघाट, नैनीताल निवासी एक व्यक्ति से 6 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गई।

आरोपित के खिलाफ थाना बेतालघाट में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों की गिरफ्तारी को चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बेतालघाट प्रेम विश्वकर्मा के अलावा एसआई नीरज चौहान, कांस्टेबल राधेश्याम लोहनी व जीवन मेहरा आदि मौजूद थे।