pithoragarh – 25 लाख का फर्जी लोन कराने के मामले एक गिरफ्तार

पिथौरागढ़। फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसान क्रेडिट कार्ड से लगभग 25 लाख रूपये का फर्जी लोन कराने के मामले में कोतवाली डीडीहाट पुलिस ने एक…

one-arrested-for-fake-loan-of-rs-25-lakh

पिथौरागढ़। फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसान क्रेडिट कार्ड से लगभग 25 लाख रूपये का फर्जी लोन कराने के मामले में कोतवाली डीडीहाट पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।


विगत 14 सितंबर को भारतीय स्टेट बैंक की शाखा घोरपट्टा तथा डीडीहाट शाखा के प्रबंधकों ने कोतवाली डीडीहाट में मामले की तहरीर दी, जिसके अनुसार वर्ष 2015-2016 में उनके बैंको से कुल 25 व्यक्तियों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसान क्रेडिट कार्ड से अलग-अलग धनराशियों का लगभग 25 लाख रुपये का फर्जी लोन किया गया है।

पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 420, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद दस्तावेजी साक्ष्य इकठ्ठा कर और गवाहों के बयान आदि दर्ज कर पुलिस की जांच में आरोपी दीपक सिंह धर्मशक्तु उम्र -38 वर्ष पुत्र स्व. खड़क सिंह धर्मशक्तु निवासी ग्राम बुंगा, पोस्ट व तहसील मुनस्यारी जनपद पिथौरागढ़ का नाम प्रकाश में आया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।