साढ़े तीन लाख की चरस(charas)के साथ एक गिरफ्तार

सीढ़े तीन लाख की चरस के साथ एक गिरफ्तार

बागेश्वर सहयोगी:- बागेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान साढ़े तीन किलो चरस के साथ किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.


एसपी रचिता जुयाल के निर्देशन पर चलाए गए अभियान के तहत मंडलसेरा में चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग के दौरान आरे मण्डलसेरा बाईपास के पास एक संदिग्ध व्यक्ति रिंकू पुत्र ओम प्रकाश निवासी- आहुलाना सोनीपत, हरियाणा से पूछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्ति से 3 किलो 510 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी.


उक्त व्यक्ति को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली बागेश्वर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. बरामद चरस की कीमत लगभग 3,50,000 रुपये है आंकी जा रही है.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1