नौकरी के नाम पर 2 लोगों से ठग दिए डेढ़ लाख, पुलिस ने कराए वापस

पिथौरागढ़। फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट पिथौरागढ़ ने धोखाधड़ी का शिकार हुए दो लोगों के खाते में 1 लाख 50 रुपये की धनराशि वापस कराई है। विगत…

news

पिथौरागढ़। फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट पिथौरागढ़ ने धोखाधड़ी का शिकार हुए दो लोगों के खाते में 1 लाख 50 रुपये की धनराशि वापस कराई है।


विगत 25 फरवरी और 15 मार्च को सरस्वती देवी पत्नी किशोर राम, निवासी नया बाजार, पिथौरागढ़ ने उनकी पुत्री को नौकरी में लगाने के नाम पर एक व्यक्ति ने 75 हजार रुपये की ठगी करने का शिकायत पत्र पुलिस को दिया गया।

इसके अलावा विगत 15 मार्च को नितिन मलिक पुत्र राजकुमार मलिक निवासी गली नंबर 1 रामनगर, थाना रुड़की जिला हरिद्वार ने प्रार्थना पत्र दिया कि एक व्यक्ति ने एयर इंडिया में नौकरी लगाने के नाम पर उसके साथ 75 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है।

पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, फाइनेन्शियल फ्रॉड यूनिट ने इन प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही कर ऑनलाइन विवरण आदि चेक किया, जिसके बाद आवश्यक पत्राचार करते हुए दोनों शिकायतकर्ताओं के खाते से ठगी गई सम्पूर्ण धनराशि उनके खाते में वापस कराई गई।