अल्मोड़ा में नए विश्वविद्यालय खोले जाने पर बांटी मिठाई,कहा कृषि,बागवानी जैसे रोजगारपरक पाठयक्रम भी हों शामिल

On the opening of new universities in Almora, distribution of sweets

misthan 1
misthan 1

उत्तरा न्यूज डेस्क— सरकार द्वारा अल्मोड़ा में नए विश्वविद्यालय खोले जाने का निर्णय विधानसभा में पास हो जाने के बाद शहर में खुशी का माहौल है। लोगों ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए इसे पर्वतीय क्षेत्र में शिक्षा सुधार के लिए महत्वपूर्ण करार दिया है।

मंगलवार को नगर के लोगों ने एसएसजे विश्वविद्यालय की स्थापना पर हर्ष जताते हुए मिष्ठान वितरण किया। लोगों ने कहा कि अल्मोड़ा में विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने के बाद लोगों को छोटे मोटे कार्यों के लिए नैनीताल नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही पहाड़ की जरूरत के अनुसार शिक्षा को पाठयक्रम में शामिल किया जा सकेगा।

misthan 2

सभी ने एक स्वर में इस विश्वविद्यालय को मिलजुल कर भविष्य का विद्यालय बनाने की जरूरत जताई साथ ही यहां कृषि,बागवानी और रोजगारपरक पाठयक्रमों को शामिल करने के साथ ही अंग्रेजी माध्यम में भी उच्च शिक्षा प्रदान करने की नीति बनाने की मांग की। कहा कि अल्मोड़ा में बीबीए कोर्स बंद हो चुका है। यह भी कहा कि अल्मोड़ा में 1972 में डीडी पंत ने जिस महाविद्यालय की स्थापना की देखा जाय तो वह अपने स्थापना की उम्मीद में खरा नहीं उतरा। इस विश्व विद्यालय की रैंकिंग सुधार की ओर प्रयास भी करने की बात कही।

कार्यक्रम का संचालन छात्रसंघ उपसचिव दीपक तिवारी ने कहा उन्होंने कहा कि नए विश्वविद्यालय बन जाने से सबसे अधिक फायदा छात्र छात्राओं को होगा। उन्हें हर छोटे बड़े कार्य के लिए नैनीताल नहीं जाना पड़ेगा। वक्ताओं ने कहा कि पर्वतीय विश्वविद्यालय की मांग के लिए जो आंदोलन किया था वह आज यर्थात में धरातल पर उतरा है।

इस मौके पर व्यपार संघ के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा,धर्म सिंह बिष्ट,छात्रसंघ महासचिव नवीन कनवाल,प्रो.सीपी फुलोरिया,अनूप गुप्ता,रूप सिंह बिष्ट, वीवी पांडे, नवीन जोशी, पारस कांडपाल आदि मौजूद थे।

मालूम हो कि सरकार ने अल्मोड़ा को विश्वविद्यालय का मुख्यालय और बागेश्वर और पिथौरागढ़ को परिसर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos