गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर दिखी उत्तराखंड की झांकी, मंत्रमुग्ध हुए पीएम मोदी

26 जनवरी को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी ‘सांस्कृतिक विरासत व साहसिक खेलों’ पर आधारित नजर आई। उत्तराखंड की झांकी ने प्रधानमंत्री…

On the occasion of Republic Day, Uttarakhand's tableau was seen on the path of duty, PM Modi was mesmerized

26 जनवरी को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी ‘सांस्कृतिक विरासत व साहसिक खेलों’ पर आधारित नजर आई। उत्तराखंड की झांकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकर्षित किया। झांकी में उत्तराखंड के कलाकार जागर गायन और लोक नृत्य छपेली करते हुए नजर आए। इस वर्ष 2025 में गणतंत्र दिवस समारोह में 15 राज्यों की झांकियां शामिल हुई हैं। जिसमें से चौथे स्थान पर उत्तराखंड राज्य मार्च पास्ट किया है।

उत्तराखंड की झांकी में इस बार झांकी के अग्र भाग में प्रसिद्ध ऐपण आर्ट को बनाते हुए उत्तराखंडी परिधान में महिला को दर्शाया गया था और झांकी के मध्य और पिछले हिस्से में साहसिक खेल रॉक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग, जंपिंग, हिल साइकलिंग, ट्रैकिंग और औली में स्कीइंग और ऋषिकेश में जिप-लाइनिंग और रॉक क्लाइंबिंग को दर्शाया गया है।

बता दें कि गणतंत्र दिवस की परेड से पहले दिल्ली में राष्ट्रीय रंगशाला शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड के कलाकारों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply