Almora:: राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ने 101 जरूरतमंदों को बांटे कंबल व रजाईयां

Almora:: On the occasion of Ram Murti’s consecration, former Municipal President distributed blankets and quilts to 101 needy people अल्मोड़ा, 23 जनवरी 2024- अयोध्या में…

Almora:: On the occasion of Ram Murti’s consecration, former Municipal President distributed blankets and quilts to 101 needy people

अल्मोड़ा, 23 जनवरी 2024- अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन अल्मोड़ा में नंदा देवी के प्रांगण में पूर्व पालिका अध्यक्ष शोभा जोशी ने 101 जरूरत मंद लोगों को रजाई और कंबल वितरित किए।

Almora:: राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ने 101 जरूरतमंदों को बांटे कंबल व रजाईयां


इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी ओर समाजसेवी प्रकाश रावत ने कहा पूर्व पालिका अध्यक्ष शोभा जोशी हमेशा हर जरूरत मंद जो उनके पास आई
हो उनकी किसी ने किसी तरह से मदद करती रहती है।
पूर्व पालिका अध्यक्ष शोभा जोशी ने कहा कि मेरा काम निस्वार्थ सेवा करना है। चाहे मै किसी भी तरह करू लेकिन आज राम मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा में मुझे ये अवसर मिला और मैंने जो भी हो सका किया। आगे भी गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए जितना ज्यादा हो पाएगा मै करते रहूंगी।
इस मौके पर प्रकाश रावत, अन्नू शाह,चंपा कुवर, विमला आर्या, सरस्वती रोडिया, पूनम पांडे, शान्ति मेहरा और कई लोग उपस्थित थे।