होली के अवसर पर आईफोन समसेंग और वनप्लस की लगी बंपर सेल , सेल में धांसू डील भी उपलब्ध

होली के अवसर पर अमेजन इंडिया यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन की सेल लगाई है। इस बंपर सेल में आप हर रेंज…

n5923011761710667276838ac7714ce2dba743f8ef4b9bf9c1da50997cc48bacdf104f95c42c5c3ea17e4f3

होली के अवसर पर अमेजन इंडिया यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन की सेल लगाई है। इस बंपर सेल में आप हर रेंज के स्मार्टफोन डिस्काउंट में खरीद सकतें है। यदि आप प्रीमियम कैटेगिरी का स्मार्टफोन लेना चाहते है तो इस सेल में आपके लिए धांसू डील भी उपलब्ध है। इस सेल में समसंग गैलेक्सी S4 5G , ONEPLUS 12R और IPHONE 13 पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

होली ऑफर में आप यह फोन आकर्षक बैंक डिस्काउंट, IMI और एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते है। लेकिन बता दें कि एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। यहां हम आपको बताते हैं धमाकेदार होली सेल में दी जाने वाली बेस्ट सेल के बारे में। एप्पल आईफोन 13 फोन का 128 जीबी स्टोरेज वाला ब्लू कलर वेरिएंट सेल में 49,499 रुपए का है। फोन खरीदने के लिए आप एयर टेल पोस्टोपेड कनेक्शन पर स्विच करेंगे तो उसमें उन्हें 1200 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। फोन में कंपनी 2475 रुपए तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत को आप 27,550 रुपए तक और कम कर सकते है। इस आईफोन में आपको 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR डिस्पले देखने को मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। वही सेल्फी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रु डेप्थ कैमरा सेटअप मिलेगा। यह फोन A 15 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है। वन प्लस 12 R 8 GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 39,990 रुपए है। सेल में आप इसको एक हजार रुपए के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है। सेल में फोन पर 1,999 रुपये तक का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। जियो यूजर्स के लिए सेल में अलग से खास ऑफर है। कंपनी इस फोन पर 30,550 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। यह हैंडसेट आकर्षक ईएमआई पर भी आपका हो सकता है।

वनप्लस के इस फोन में आपको 1.5K LTPO ProXDR डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स तक का है। फोन की बैटरी 5500mAh की है और यह 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सैमसंग गैलेक्सी S24 5G AI8जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 89,999 रुपये है। सेल में आप इसे 2 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में फोन की कीमत को 5 हजार रुपये तक और कम किया जा सकता है। फोन पर कंपनी 4500 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 27,550 रुपये तक और कम कर सकते हैं। सैमसंग के इस प्रीमियम फोन में आपको 6.2 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल के वाइड ऐंगल लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा दिया गया है।