होली के अवसर पर भारत सरकार इस स्कीम तहत दे रही मुफ्त गैस सिलेंडर, इस तरह करें आवेदन

होली के अब कुछ ही दिन बचे हुए है देशभर में 25 व 26 मार्च को होली मनाई जाएगी। होली के शुभ अवसर पर हम…

n5934529161711005011636f319db0675d377086919071e8d305ee4ce2a4715f5e881b2fec4b7e4f7db06bd

होली के अब कुछ ही दिन बचे हुए है देशभर में 25 व 26 मार्च को होली मनाई जाएगी। होली के शुभ अवसर पर हम आपको बताएंगे केंद्र सरकार की एक शानदार स्कीम के बारे में, जिस स्कीम से आपको होली के अवसर पर मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा। इस स्कीम का नाम है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना। जिसकी शुरुआत भारत सरकार ने वर्ष 2016 में की थी।

योजना के तहत सरकार देश की गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर दे रही है। आपको बता दें कि अब तक कई महिलाओं इस योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ दिया जा रहा है। यहां हम आपको इस स्कीम के बारे में बताएंगे विस्तार से इस योजना के लिए बीपीएल कार्ड की महिलाएं आवेदन कर सकतीं हैं। इन महिलाओं के पास राशन कार्ड भी होना अनिवार्य है।

इसके साथ आपके पास राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, बीपीएल लिस्ट में नाम का प्रिंट, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक की फोटो स्टेट, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज होना अनिवार्य है।

इसके साथ ही आपका बैंक अकाउंट आपके आधार से लिंक होना अनिवार्य है।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/index.aspx पर विजिट करके सभी जरूरी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इस स्कीम में अपना आवेदन कर सकती हैं।