होली के मौके पर अनियंत्रित हुई कार पेड़ से टकराई, तीन लोगों की हुई मौत, दो की हालत गंभीर

होली की खुशियों में तब ग्रहण लग गया जब एक कार का एक्सीडेंट पेड़ के टकराने से हो गया। मध्य प्रदेश के दमोह से खबर…

n594737116171144816836657ae48dbed75289e667880199e91e12e23bff0c5ffd25342006e48d4b19c57bd

होली की खुशियों में तब ग्रहण लग गया जब एक कार का एक्सीडेंट पेड़ के टकराने से हो गया। मध्य प्रदेश के दमोह से खबर आ रही है कि यहां होली के रंग में भंग पड़ गया है। पटेरा इलाके के पास एक कार के पेड़ से टकराये जाने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

दोनों घायल शख्स की हालत भी नाजुक बताई जा रही है वही पटेरा के पुलिस अधिकारी अमित गौतम का कहना है कि कल शाम पटेरा से दमोह पर एक बोलोरो अनियंत्रित हो गई जिसके बाद वह पेड़ से टकरा गई। इसमें हरपालपुरा और बेला के रहने वाले पांच लोग सवार थे पांचो गंभीर रूप से घायल हुए जिसमें एक शख्स की पटेरा सीएचसी में ही मौत हो गई थी।

उन्होंने आगे बताया बाकी चार लोगों को दमोह के जिला अस्पताल में रैफर किया गया। जानकारी के मुताबिक इनमें से भी दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कुल तीन लोगों की जान चली गई।