ठेका प्रथा के विरोध में सफाई कर्मचारी 20 सितंबर को कुमाऊं द्वार हल्द्वानी में निकालेंगे महारैली: संघ से जुड़े पदाधिकारी व सफाई कर्मचारी महारैली में लेंगे हिस्सा

अल्मोड़ा। सफाई कार्य से ठेका प्रथा के विरोध में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने प्रदेशव्यापी आंदोलन की रणनीति तैयार कर ली है। संगठन से…

अल्मोड़ा। सफाई कार्य से ठेका प्रथा के विरोध में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने प्रदेशव्यापी आंदोलन की रणनीति तैयार कर ली है। संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारी व व सफाई कर्मचारी आगामी 20 सितंबर को कुमाऊं द्वार हल्द्वानी में महारैली में प्रतिभाग करेंगे।
संगठन संस्थापक बांके लाल एवं प्रदेश अध्यक्ष राहत मशीह के मार्गदर्शन व दिशानिर्देशों में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ द्वारा यह आंदोलन किया जायेगा। संघ के प्रदेश महामंत्री राजपाल पंवार ने कुमाऊं मंडल के समस्त सफाई कर्मचारियों व संघ के समस्त पदाधिकारियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर बाल्मिकी समाज की शक्ति परिचय देकर संघ के आन्दोलन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन के माध्यम से सफाई कर्मचारियों को प्रदेश में ठेके प्रथा जैसी बीमारी से मुक्त कराने के लिए सरकार को चेताने का कार्य किया जायेगा।

उत्तरा न्यूज की खबरे हमारे टेलीग्राम चैनल पर पाने के लिये इस लिंक को क्लिक करें। https://t.me/uttranews