shishu-mandir

‘आओ कविता गुनते हैं आओ कविता सुनते हैं’ आँन लाइन प्रतियोगिता(On line competition) के परिणाम जारी

उत्तरा न्यूज डेस्क
3 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा- 06 जून 2020- प्रकृत लोक पत्रिका की ओर से आँन लाइन कविता प्रतियोगिता(On line competition) आयोजित कराई गई.

saraswati-bal-vidya-niketan

आओ कविता गुनते हैं, आओ कविता सुनते हैं ,” कविता प्रतियोगिता (On line competition)का परिणाम घोषित कर दिया गया है.
तीन वर्गों में हुई प्रतियोगिता में अनेक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया.
आयोजक मंडल से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार विमल सती ने बताया कि सब जूनियर वर्ग(कक्षा 1से 3तक)के परिणामों में नैन्सी मिश्रा,कक्षा 3 यूनिवर्सल कान्वेंट स्कूल द्वाराहाट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.


करन जोशी कक्षा 2 दि एशियन स्कूल देहरादून एवं आराध्या पांडे कक्षा 2 कनोसा काॅन्वेंट स्कूल रानीखेत ने द्वितीय स्थान जबति हिलवुड एकेडमी गैबुवा नैनीताल की वेदिका भट्ट और कक्षा तीन की छात्रा मनस्वी पांडे गोविंद मेमो. पब्लिक स्कूल रानीखेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बहुत कम अंक से पीछे रहे पांच बच्चों को विशेष पुरस्कार के लिए चुना गया जिनमें स्वधा भट्ट कक्षा1 कूर्मांचल एकडमी कोसी अल्मोड़ा, नव्या भाकुनी कक्षा 3 केवी अल्मोड़ा, अर्णव जैन कक्षा-3 गोविंद मेमो पब्लिक स्कूल रानीखेत, माही बिष्ट कक्षा 3 राजकीय प्रा. वि.टानारैली विकास खंड ताड़ीखेत, सूरज फर्त्याल समर स्टडी हाल शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि इस वर्ग में 91 बच्चों ने प्रतिभा किया
.

जूनियर वर्ग (कक्षा4-5)का परिणाम में रिद्धि मेहरा कक्षा-5 केवी रानीखेत प्रथम, सिद्धि पाठक कक्षा-4 कनोसा कान्वेंट रानीखेत, औरआराध्या तिवारी कक्षा-5 आॅल सेंटस स्कूल नैनीताल द्वितीय रही ,आराध्या कर्नाटक,कक्षा-4 गोविंद मेमो. पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रही.
विशेष पुरस्कार -निधि रावत, कक्षा-5 के .डी मैमो. स्कूल अल्मोड़ा ,प्राची भट्ट कक्षा-5 गोविंद मैमो.पब्लिक स्कूल रानीखेत, प्रियांशी गोस्वामी,कक्षा -4 हिलवुड एकडमी, नैनीताल,प्रियांशु पांडे, कक्षा-5केवी अल्मोड़ा को दिया गया.

उन्होंने बताया कि तीसरे वर्ग कक्षा 6-8 के परिणामों में सीनियर वर्ग में समृद्धि पांडे कक्षा- 8, आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत ने प्रथम,दीक्षा अधिकारी -कक्षा 8 स्वतंन्त्रता सेनानी भवानी दत्त तिवारी रा. कन्या इंटर कॉलेज द्वाराहाट और कोमल जोशी कक्षा -8 केवी रानीखेत ने द्वितीय. शानवी नेगी कक्षा-8 कुमाऊं पब्लिक स्कूल द्वाराहाट और रिशुराज जी डी बिरला मैमोरियल स्कूल चिलियानौला ने तृतीय स्थान हासिल किया.
इसके अलावा ध्रुव जोशी एपीएस रानीखेत, भाग्यश्री छिम्वाल भतरौंजखान, ज्योति आर्या, विवेकानंद विद्या मंदिर रानीखेत, प्रज्ञा किरौला केवी रानीखेत, मीरा आर्या रा. बा. उच्चतर मा.वि.रियूनी, ऐलिना स्मिथ, एपी एस रानीखेत.दिशा पपनै को विशेष पुरस्कार के लिए चुना गया.


उन्होंने बताया कि इस वर्ग में विशेष रुप से स्वरचित कविता को महत्व दिया गया था जबकि कक्षा 1-5 कक्षा वर्ग में ऐसी कोई अनिवार्यता नहीं थी .