गांधी जयंती पर एक नेता ने दिखाई ऐसी ड्रामेबाजी की लोग नही रोक पाए हंसी, वीडियो वायरल, देखें

दो अक्टूबर को पूरा देश महात्मा गांधी की जयंती मनाता है। इसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म हुआ था। इन दो…

On Gandhi Jayanti, a leader showed such drama that people could not stop laughing, video goes viral

दो अक्टूबर को पूरा देश महात्मा गांधी की जयंती मनाता है। इसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म हुआ था। इन दो महापुरुषों को भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सम्मान के भाव से देखा जाता है।

इस दिन स्थानीय नेता भी कार्यक्रम आयोजित करते हैं, जहां बापू को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को जनता और खासकर बच्चों के बीच रखा जाता है, जिससे उन्हें अहिंसा और सत्य की शिक्षा मिले । लेकिन इस बीच यदि कोई नेता ड्रामेबाजी शुरु कर दें तो लोगों को इस तरह का व्यवहार अलग ही समझ आ जाता है। वहीं ऐसा ही एक नेता हो वीडियो वायरल हो रहा है। यह नेता बापू के स्टेच्यू से लिपटकर ढोंग करते हुए दिखाई दे रहा है।

@gharkekalesh पर शेयर किया गया है। क्लिप में गांधी जी के स्टेच्यू के आसपास नेताओं की भीड़ जमा है। कुछ लोग बापू को माला पहना रहे हैं। इस बीच एक लोकल लीडर जो इन छुटभैया नेताओं का बॉस जैसा लग रहा है, जोर – जोर दहाड़ मार-मारकर रो रहा है। वो घड़ियाली आंसूं बहाते हुए बापू की प्रतिमा से लिपट जाता है। इसके बाद वो बापू- बापू आप कहां चले गए कहते हुए रोने लगता है। आसपास के नेता भी चेहरे पर बनावटी रोना दिखाते हैं।