बाल दिवस पर पीएमश्री जीआईसी हवालबाग में कार्यक्रमों की धूम, विशेष भोज का आयोजन

On Children’s Day, special banquet organized in PM Shri GIC Hawalbagh. अल्मोड़ा: पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में बाल दिवस धूमधाम से मनाया…

Screenshot 2024 1115 193438

On Children’s Day, special banquet organized in PM Shri GIC Hawalbagh.

अल्मोड़ा: पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात उनके द्वारा पंडित नेहरू के जीवन एवं दर्शन पर प्रकाश डाला गया ।


इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के निर्धन छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए एवं समस्त विद्यार्थियों को पैन एवं चॉकलेट प्रदान की गई तथा पूरे विद्यालय परिवार के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया।


इस दिन अभिभावकों के समक्ष विद्यार्थियों का अर्धवार्षिक परीक्षा का परीक्षा परिणाम भी वितरित किया गया एवं इस संबंध में उनसे चर्चा भी की गयी।


इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के एसएमसी सदस्य लक्ष्मण राम ने समय-समय पर विद्यालय में हो रहे क्रिया-कलापों की प्रशंसा की कार्यक्रम का संचालन सुनीता बोरा ने किया। कार्यक्रम में पूर्व पीटीए अध्यक्ष जितेंद्र कांडपाल, मधन सिंह, टीडी भट्ट ,धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, भगवत सिंह बगडवाल, नवीन वर्मा, भावना वर्मा, हिमांती टम्टा, योगिता तिवारी, राकेश कुमार व विक्रम उपस्थित थे।