on Almora-Haldwani NH, people were troubled due to jam
अल्मोड़ा, 07 नवंबर 2021- दीवाली त्यौहार के बाद लौट रहे लोगों को अल्मोड़ा हल्द्वानी मार्ग(Almora-Haldwani NH) से गुजरना मुश्किल भरा साबित हो रहा है।
वाहनों की भीड़ बढ़ने से बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़क पर कदम कदम पर जाम लग रहा है।
हालत यह है कि मार्ग पर कदम कदम पर जाम लग रहा है।
रविवार को भी इस मार्ग(Almora-Haldwani NH) से गुजरने वालों को कई जगह जाम से दो चार होना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गरमपानी से कैंची धाम तक जाम ही दिख रहा है और वाहनों को सरक सरक कर आगे बढ़ना पड़ रहा है।
दोपहिया वाहनों को लोग जैसे तैसे जगह निकाल कर ला रहे हैं लेकिन चौपहिया वाहन जगह जगह पर जाम से जूझ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जाम के चलते समय भी अधिक लग रहा है और इसे पार करने में ही एक घंटे से अधिक का समय लग रहा है।