15 अगस्त को स्टेज पर छात्र स्कूल में नाच रहा था हाफ पैंट पहनकर, तभी अचानक हुआ कुछ यूं कि शर्म से झुक गई सबकी नजर

15 अगस्त को देश भर में आजादी का जश्न मनाया गया। इस दौरान ज्यादातर स्कूल और कॉलेज में भी कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन…

On 15th August, a student was dancing on the stage in school wearing half pants, then suddenly something happened that made everyone look down in shame

15 अगस्त को देश भर में आजादी का जश्न मनाया गया। इस दौरान ज्यादातर स्कूल और कॉलेज में भी कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। सभी छात्र छात्राएं बेहद उत्साह के साथ इन कार्यक्रमों को करने के लिए तैयारी करते हैं और इसमें भाग लेते हैं परेड से लेकर देशभक्ति के गानों पर डांस परफॉर्मेंस भी दी जाती है।

सोशल मीडिया पर ऐसे ही शिक्षण संस्थान में हो रहे कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखकर हर किसी की हंसी भी छूट रही है वायरल हो रहे वीडियो को द्रोणाचार्य शिक्षण संस्थान का बताया जा रहा है। स्टेज पर एक स्कूली छात्र डांस कर रहा था। स्कूल की शर्ट और टाई के साथ छात्र ने हाफ पैंट पहनी हुई थी। छात्र बेहद उत्साह के साथ डांस कर रहा था।

हाल में बैठे बाकी सभी छात्र और टीचर उस छात्र का डांस उत्साह के साथ देख रहे थे तभी छात्र के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग शर्म से पानी पानी हो गए।

वीडियो में एक छात्र को डांस करते देखा गया। छात्र काफी उत्साह के साथ डांस कर रहा है। उसने स्कूल की ड्रेस पहनी है और नीचे बॉक्सर पहना हुआ है। छात्र कूद कूद कर डांस कर रहा है तभी उसकी पेंट नीचे सरक जाती है। इसके बाद टीचर से लेकर स्टूडेंट तक सब की नजरे शर्म से झुक जाती है। छात्र भी जल्दी से अपनी पैंट उठा कर पहनते हुए वहां से भाग जाता है।

जैसे ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया यह वायरल हो गया लोगों ने जमकर इस वीडियो पर कमेंट भी किए हैं एक शख्स ने लिखा कि इसे कहते हैं असली आजादी। एक ने लिखा कि इस घटना के बाद स्टूडेंट ने देश छोड़ दिया होगा। कई लोगों ने इसपर मजेदार कमेंट किया। एक ने लिखा कि इसे कहते हैं टॉपर का परफॉर्मेंस। एक ने लिखा कि बाराती डांसर ऐसे ही होते हैं. वीडियो को देखकर सबकी हंसी छूट गई। अभी तक इस वीडियो पर लाखों लाइक्स मिल गए हैं।

https://www.instagram.com/reel/C-owNflyXLh/?utm_source=ig_web_copy_link