कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से कई ज्यादा घातक है ओमीक्रान, जानिए कैसे

अभी पूरी दुनिया delta variant की मार से उबरने की कोशिश कर ही रही थी कि corona के नए variant ‘Omicron’ ने दस्तक दे दी…

89 people found corona posotive in 3 jails of Delhi

अभी पूरी दुनिया delta variant की मार से उबरने की कोशिश कर ही रही थी कि corona के नए variant ‘Omicron’ ने दस्तक दे दी है। South Africa में मिले इस नए variant ने एक बार फिर से दुनिया भर के health experts और scientist की चिंता बढ़ा दी है। Experts का कहना है कि ये variant corona virus का सबसे संक्रामक और घातक variant हो सकता है।

चिंता की बात ये है कि, पहचाने जाने के सिर्फ 2 दिन में ही WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने Omicron को variant of concern (VoC) घोषित कर दिया है। बता दें कि, दुनिया में सबसे ज्यादा तबाही मचाने वाले delta variant को भी पहले VoC घोषित किया गया था। Corona के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का पहला case 24 November 2021 को South Africa में मिला था। South Africa के अलावा United Kingdom, Germany, Italy, Belgium, Botswana, Hong Kong और Israel में भी इस variant की पहचान हुई है। इस variant के सामने आने के बाद दुनिया के कई देशों ने South Africa से आने-जाने यात्रियों पर रोक लगा दी है।