Omg- When cars clashed face to face in the main road
हिमानी बोहरा
भवाली, 06 दिसंबर 2020-भीमताल रोड़ स्थित नगारीगांव में दो कारें आपस में भिड़ गई।(Omg)
इस घटना में दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई अलबत्ता हादसे में सभी लोग सुरक्षित बच गए। और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।(Omg)
पुलिस की जानकारी के अनुसार रविवार को श्याम सिंह निवासी धारचूला आल्टो 800 कार संख्या यूके -05 -टीए -2640 में सवारियों को लेकर हल्द्वानी होते हुए देहरादून की ओर जा रहा था।
तभी नगारीगांव के समीप सामने से आ रही वॉल्सवेगन पोलो कार संख्या यूके-04 -आर- 6516 लेकर आ रहे प्रकाश ने उसकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही हादसे में सभी सुरक्षित बच गए।
सल्ट में बीजेपी (BJP) के मंडल प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं ने सीखे जरूरी टिप्स
लेकिन इस टक्कर के बाद आल्टो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद दोनों पक्षो में बहस शुरू हो गई। इसी बीच सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुँची। लेकिन दोनों पक्षो के कोई कार्यवाही न करते हुए आपसी समझौता कर लिया| पुलिस के अनुसार पोलो के कार चालक ने बताया कि मोड़ पर कार का स्टेयरिंग लॉक होने से यह हादसा हुआ। वहीं हादसे के बाद दोनों पक्षो में आपसी समझौता हो गया।
उत्तरा न्यूज के सभी समाचार अपने व्टशप पर पाने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LT795a8bL4n1mxjqg3hA7q
उत्तरा न्यूज के इस यूट्यूब लिंक को सब्सक्राइब कर वीड्यो अपडेट सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाएं
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw