OMG— शादी की दावत में कम मिली मछली तो बाराती युवकों ने दुल्हन के बाबा को पीट पीटकर मार डाला

गोरखपुर के बैजूडीहा गांव से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां खुशियां मातम में बदल गई। यहां शादी समारोह के दौरान गांव के…

omg

गोरखपुर के बैजूडीहा गांव से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां खुशियां मातम में बदल गई। यहां शादी समारोह के दौरान गांव के कुछ युवकों ने दुल्हन बाबा की पीट पीटकर हत्या कर दी। साथ ही पथराव और मारपीट में दोनों पक्ष के आठ लोग घायल हो गए। इतना ही नही बल्कि इन युवकों ने दूल्हे की चेन भी लूट ली। इसकी सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी पुलिस के घटनास्थल पहुँचने के बावजूद भी युवक लगातार मारपीट करते रहे।


मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के बैजुडिहा गांव में मंगलवार को बरात देवरिया जिले के बैतालपुर थाना क्षेत्र के सेमरही गांव से बारात आई थी इस बीच जयमाल रस्म के साथ ही खाने का कार्यक्रम भी चल रहा था। खाने में मछली बनी थी। शादी समारोह के दौरान प्लेट में मछली कम मिली तो कुछ बराती युवकों ने दुल्हन के बाबा को पीट पीटकर मार डाला।

वही लड़ाई झगड़े के बीच में सूचना पर पहुँची पुलिस की ही पहरेदारी में शादी की रस्में पूरी कराई गईं। वही बाद में थाने से अन्य पुलिस टीम आने पर आरोपी युवक मौके से भाग निकले।मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है।


बारात में हुई मारपीट में चोटिल हुए दूल्हन के बाबा की मौत हो गई। आठ लोग घायल भी हुए है,इनमें से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मिली तहरीर के बाद जांच शुरू कर दी है।