टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से ठीक पहले ओमान क्रिकेट टीम ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अपने कप्तान को बदल दिया है। अनुभवी खिलाड़ी आकिब इलियास को जीशान मकसूद की जगह अब कप्तान बनाया गया है। बता दें, मकसूद 2016 टी20 विश्व कप के बाद से टीम का नेतृत्व कर रहे थे।
इलियास ने जाहिर की अपनी खुशी
कप्तानी मिलने पर आकिब इलियास ने कहा, “मैं कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मेरा लक्ष्य टीम को कई जीत दिलाना है। हम विश्व कप के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और एसीसी प्रीमियर कप में हमने अच्छी तैयारी की है।”
बता दें, टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई ओमान टीम में ज्यादातर वे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने एसीसी प्रीमियर कप में हिस्सा लिया था। शोएब खान एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं,जिन्हें एसीसी प्रीमियर कप में नहीं खेलने के बावजूद टीम में जगह मिली है। जतिंदर सिंह और समय श्रीवास्तव जैसे खिलाड़ी मुख्य टीम में जगह नहीं बना पाए, हलांकि उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में रखा गया है।
नामीबिया से खेलेगी अपना पहला मुकाबला
टी20 विश्व कप 2024 में ओमान को ग्रुप बी में इंग्लैंड, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ रखा गया है। ओमान अपना पहला मैच 2 जून को बारबाडोस में नामीबिया के खिलाफ खेलेगा।
ओमान टीम:
- आकिब इलियास (कप्तान)
- जीशान मकसूद
- कश्यप प्रजापति
- प्रतीक अठावले (विकेटकीपर)
- अयान खान
- शोएब खान
- मोहम्मद नदीम
- नसीम खुशी (विकेटकीपर)
- मेहरान खान
- बिलाल खान
- रफीउल्लाह
- कलीमुल्लाह
- फैयाज बट
- शकील अहमद
रिजर्व खिलाड़ी:
- जतिंदर सिंह
- समय श्रीवास्तव
- सुफियान महमूद
- जय ओडेद्रा