बड़ी खबर: वरिष्ठ आईएएस ओमप्रकाश(Om Prakash) बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव… आदेश जारी

Om prakash becomes the new Chief Secretary of Uttarakhand देहरादून, 30 जुलाई 2020आखिरकार वैसा ही हुआ जैसा माना जा रहा है. वरिष्ठ आईएएस व अपर…

om prakash

Om prakash becomes the new Chief Secretary of Uttarakhand

देहरादून, 30 जुलाई 2020
आखिरकार वैसा ही हुआ जैसा माना जा रहा है. वरिष्ठ आईएएस व अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश (Om Prakash) उत्तराखंड के 16वें मुख्य सचिव बन गए है. इस बावत अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से आदेश जारी किया गया है.

दरअसल, मौजूदा मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे है. इसके बाद चर्चाएं इस बात की तेज हो गई थी कि आखिर शासन की इस टॉप पोस्ट पर कौन बैठेगा.

वरिष्ठ आईएएस ओमप्रकाश (Om Prakash) के इस पद पर तैनाती लगभग तय मानी जा रही थी और आज अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा आदेश जारी के बाद सभी कयासों पर विराम चिन्ह लग गया है.

1987 बैच के आईएएस अधिकारी और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश (Om Prakash) को सरकार ने प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. आईएएस ओमप्रकाश सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफी करीबी माने जाते है.

omprakash bane uttarakhand ke mukhya sachiv