ओलंपिक पदक विजेता भारतीय पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) और उसके साथी अजय बक्करवाला को दिल्ली पुलिस ने रविवार को दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। सुशील कुमार पर 18 दिन पूर्व दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम के 23 वर्षीय पहलवान सागर की हत्या का आरोप है। सुशील की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस ने 1 लाख का ईनाम भी घोषित किया गया था।
Corona impact- निजी स्कूलों के शिक्षकों पर गहराया रोजी रोटी का संकट, मुख्यमंत्री से की आर्थिक सहायता देने की मांग
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तारी के बाद सुशील कुमार को दिल्ली स्थित साकेत पुलिस स्टेशन लाया गया। पुलिस द्वारा सुशील कुमार और अजय का मेडिकल करवाने के बाद रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। बताते चले कि सुशील कुमार की अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है।
दिल्ली में कोरोना (Corona) के कारण फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन