ग्राम सरकार के गठन के प्रति बूढ़ी आंखो में दिखी विकास की उम्मीद, कोई लाठी के सहारे से तो कोई डोली से पहुंचे मतदान केन्द्र तक

ग्राम सरकार के गठन के प्रति बूढ़ी आंखो में दिखी विकास की उम्मीद, कोई लाठी के सहारे से तो कोई डोली से पहुंचे मतदान केन्द्र तक

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:- ग्राम सरकार के गठन के लिए जितना उत्साह युवाओं में दिखा उससे अधिक उम्मीद बूढ़ी आंखों में दिखाई दी, बढ़ी संख्या में युवा इस चुनाव में प्रतिभाग करते दिखे तो बुजुर्ग व चलने फिरने में असमर्थ लोग भी सहारे से या डोली में मतदान केन्द्र तक पहुंचे बकायदा उन लोगों ने अपना वोट डाला और उम्मीद जताई कि आनें वाली पंचायत (ग्राम सरकार) जनता की आकांक्षाओं में खरी उतरेगी| जिले के दूरस्त क्षेत्रों से यह सूचनाएं आ रही हैं, धौलादेवी और हवालबाग से हमारे सहयोगियों ने यह उत्साहजनक तस्वीरें हमें भेजी हैं, पूरे जिले चार बजे तक 54 फीसदी मतदान होने की सूचना हैं, कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की सूचना है|

ब्लाक लमगडा के ग्राम पंचायत चौकुना मे 87 वर्ष की बुजुर्ग महिला विशना देवी ने भी वोट डाला|
ब्लाक लमगडा के ग्राम पंचायत चौकुना मे स्थित पंचायत भवन मे मतदान बूथ में वोट डाला। लोग विशना देवी को लगभग एक किलोमीटर दूर से डोली मे लेकर आए|