almora- Old pension bahali ko nyay ke devta se guhar
अल्मोड़ा, 26 दिसंबर 2020
पुरानी पेंशन (Old pension) बहाली को लेकर राष्ट्रीय आन्दोलन के पदाधिकारियों ने आज चितई ग्वल देवता मंदिर में अर्जी लगाकर न्याय की गुहार लगाई। साथ ही सरकार पर उनके साथ अन्याय करने का आरोप लगाया।
राष्ट्रीय आन्दोलन के पदाधिकारी आज सुबह प्रसिद्ध् चितई ग्वल देवता मंदिर पहुंचे। पुरानी पेंशन (Old pension) बहाली के न्याय की अर्जी लगाई और कहा कि एक ओर एक बार सांसद ओर विधायक बनने पर वह आजीवन पुरानी पेंशन का लाभ ले रहे है वही, जो शिक्षक व कर्मचारी 30 से 40 वर्षों तक सेवा में रहते हुए सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारते हैं, उनकी पसीने की कमाई को सरकार शेयर मार्केट के हवाले करके उनके साथ अन्याय किया है।
1 अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्ति उन अभी तक 76772 शिक्षक, कर्मचारियों के लिए न्याय के देवता के दरबार मे अर्जी लगाई ओर पेंशन बहाली के लिए सरकार को सनमति आये ऐसी प्रार्थना की।
हल्द्वानी(Haldwani)- अग्नि पीड़ितों के लिए सेंटा क्लाँज बना यह रोटी बैंक
इससे पहले पीडब्ल्यू गेस्ट हाउस में प्रांतीय पदाधिकारियों का स्वागत किया गया एवं बैठक की गयी, बैठक में जिले की आगामी आन्दोलन की रणनीति तैयार की गयी जिसमें जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन क्रार्यक्रम सुचारू रूप चलाते रहने का निर्णय लिया गया।
आगामी दिनों में अधिवेशन कराये जाने का निर्णय लिया गया एवं सभी पार्टियों के जिलाध्यक्षों को ज्ञापन देकर आगामी विधानसभा चुनावों के अपने घोषणापत्र मे पुरानी पेंशन बहाली की मांग को प्रमुखता से रखने हेतु कार्यक्रम चलाये जाने की सहमति बनी।
बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली, प्रदेश महामंत्री मुकेश रतुणी, धीरेंद्र पाठक, जिलाध्यक्ष गणेश सिंह भण्डारी, जिलामंत्री भूपाल चिलवाल, जगदीश भण्डारी, पुष्कर भैसोड़ा, मनोज बिष्ट, संजय जोशी, मनोज जोशी, बलबीर भाकुनी, डीके जोशी, दीपक तिवारी, कुलदीप जोशी, राजू माहरा, सुरेंद्र भण्डारी समेत कई शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे।