जब साल 2016 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा नोटबंदी करने का फैसला लेते हुए 500 और 1000 के नोटों पर प्रतिबंध लगाया गया था और सरकार ने उम्मीद जताई जा रही थी की नोट बंदी के कारण देश में बड़ी मात्रा में काला धन सामने आएगा और लोग अपने छिपाए हुए पैसों को लेकर आएगी। लेकिन पूर्ण रूप से जो सरकार चाहती थी वो हो नहीं पाया। इसके प्रमाण हमें अभी भी देखने को मिल रहे है। लोगों के पास अभी भी वह पुराने नोट पड़े हुए हैं।
पिछले 24 घंटे में corona के 2.71 लाख नए केस, एक्टिव केस की संख्या हुई 15 लाख के पार
आज उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के कनखल से बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद किए गए स्पेशल टास्क फोर्स की हरिद्वार में रेड की जहां से उन्हें चार करोड़ 47 लाख रुपए की पुरानी करेंसी बरामद हुई। इसके साथ ही पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस चुनावी माहौल,इनकम टैक्स चोरी,ब्लैक मनी,हवाला चैनल,आदि पर पूछताछ कर रही है। सभी एजेंसीज को किया जा रहा सूचित
वीडियो :
अभियुक्तों की पहचान :
1 – रूपेश वालिया पुत्र सतीश वालिया निवासी जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार उम्र 46 वर्ष
2 – राजन पुत्र प्रीतम लाल शास्त्री निवासी स्टेशन रोड बिलारी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष
3 – सोमपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री कन्हैया लाल निवासी रेलवे स्टेशन रोड बिलारी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 57 वर्ष
4 – यशवीर सिंह सन ऑफ राम सिंह निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून उम्र 39 वर्ष
5 – अरविंद वर्मा पुत्र स्वर्गीय दया चंद वर्मा निवासी काला कुआं थाना कोतवाली सिटी अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 61 वर्ष
6 – विकास गुप्ता पुत्र स्वर्गीय श्री त्रिलोकी नाथ निवासी नेपाली फार्म 20 फुट रोड थाना ऋषिकेश देहरादून उम्र 58 वर्ष
7 – आबिद पुत्र अजीज अहमद निवासी सैदपुर इमा थाना नौगांव सादात जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष