Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

पहाड़ में फिर आफत बनकर बरसे ओले, ओलावृष्टि(olavrishti) के बाद लाइट भी गुल

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

पर्यटक नगरी रानीखेत में झमाझम ओलावृष्टि(olavrishti)

अल्मोड़ा/रानीखेत। पहाड़ में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है|
अल्मोड़ा नैनीताल सहित कई स्थानों पर जबरदस्त ओलावृष्टि(olavrishti) के समाचार हैं|

IMG 20200313 WA0034

अल्मोड़ा के दन्या सहित कई गांवों में काफी ओलावृष्टि(olavrishti) हुई वहीं हवालबाग के गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई लोग अंधेरे रहने को मजबूर रहे, बोर्ड परीक्षार्थियों की पढ़ाई भी लाइट नहीं होने से बाधित रही|

IMG 20200313 WA0033

ओलावृष्टि(olavrishti) के बाद तापमान में भी काफी गिरावट आ गई|

पर्यटक नगरी रानीखेत में मौसम के करवट बदलते ही दोपहर को अचानक हुई झमाझम ओलावृष्टि(olavrishti) से कुछ देर के लिए जन जीवन ठहर सा गया।

IMG 20200313 WA0032

इस दौरान चारों तरफ सफेदी की चादर बिछ गई। जिस कारण क्षेत्र में कड़क ठंड पुनः शुरू हो गई।

   पर्यटक नगरी में बीती देर रात्रि को बारिश होने व शुक्रवार सुबह से ही मौसम के घिरे रहने के उपरांत दोपहर को अचानक मौसम के करवट बदलते ही झमाझम ओलावृष्टि(olavrishti) से कुछ देर के लिए जन जीवन ठहर सा गया |

लगातार पंद्रह मिनट तक हुई जमकर ओलावृष्टि(olavrishti) होने से चारों ओर सफेदी की चादर बिछ गई।

ओलों के सड़कों पर जमने से वाहन चालको तथा नगर के गली मुहल्लों के रास्तों में जमने से आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना।

वहीं बाई पास मोटर मार्ग में विजय चौक के निकट एक वाहन के रोड में फसने से कुछ देर के लिए जाम लग गया। 

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1