गजब: मोदी के प्रधानमंत्री ना बन पाने पर युवक ने विवाह नही करने की खाई कसम

नकुल पंत दीवानगी इस हद तक भी पहुंच सकती है! मानिये जरूर देखें वीडियो लोहाघाट।अब तक हम दीवानगी के किस्से कहानियां सुनाते जा रहे हैं।…


नकुल पंत

दीवानगी इस हद तक भी पहुंच सकती है! मानिये जरूर

देखें वीडियो

लोहाघाट।अब तक हम दीवानगी के किस्से कहानियां सुनाते जा रहे हैं। ऐसे ही एक दीवाने हैं प्रधानमंत्री मोदी के । इनकी दीवानगी तो देखिए कहते हैं यदि आगामी लोकसभा में मोदी प्रधानमंत्री बने तो तभी वह शादी करेंगे। वरन आजीवन कुंवारे रहने की कसम खाते हैं। यह दीवाने कोई और नहीं युवा 28 वर्षीय त्रिभुवन सिंह धौनी गुमदेश क्षेत्र के धौनीशिलिंग के रहने वाले हैं। इनके पिता तारा सिंह धौनी वहीं अपनी दुकान चलाते हैं। चार बहन दो भाई तीसरे नंबर में त्रिभुवन सिंह धौनी की मोदी धुन क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुकी है।
काली कुमाऊं के गुमदेश क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में में बढ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले त्रिभुवन सिंह धौनी भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी ,भारतीय सेना को सशक्त करना और भ्रष्टाचार को मुक्त करने आदि कार्यों से वह काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि हिंदुत्व और देश के लिए वह मरते दम तक सेवा करते रहेंगे। उनका संकल्प है कि नरेन्द्र मोदी अगर 2019 में दोबारा प्रधानमंत्री बनते हैं तो ही वह शादी करेंगे अन्यथा वह कुँवारे रहेंगे।इस मुहिम को परवान चढ़ाने के लिए अब वह अपने संकल्प के साथ नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए तन मन और धन से समर्पित हैं। सूत्रों की मानें तो धौनी आने वाले जिला पंचायत चुनाव में सदस्य पद की दावेदारी भी कर सकते हैं। ऐसे में धौनी के इस बयान से चुनावी हलचल और तेज हो चुकी है।