उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। अफसरशाही कितनी मर्जी की मालिक होती है यह लतीफों में ही नहीं हकीकत में भी सटीक बैठती है। भैसियाछाना के कई ग्रामीणों ने अल्मोड़ा प्रशासन पर अपने ‘मन’ की करने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि भैसियाछाना ब्लॉक के बौड़ा गांव में रात्रि विश्राम और चौपाल कार्यक्रम था लेकिन अधिकारियों ने गांव जाने के बजाय वृद्धजागेश्वर के समीप एक धर्मशाले में दो—चार लोगों को बुलाकर कार्यक्रम निपटा दिया गया जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।