बाल मजदूरी पर बनी फिल्म ‘कन्नू’ का दादा फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक चयन

Official selection of film ‘Kannu’ made on child labor in Dada Phalke International Film Festival नैनीताल निवासी संजय सनवाल की बाल मजदूरी पर बनी फिल्म…

Screenshot 2024 0406 212606

Official selection of film ‘Kannu’ made on child labor in Dada Phalke International Film Festival

नैनीताल निवासी संजय सनवाल की बाल मजदूरी पर बनी फिल्म कन्नू का दादा फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयन हुआ है।
वह लंबे समय से मुंबई में रह कर फिल्म बना रहे हैं हेन।इनकी कई सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्मो को लगभाग 30 बार से ज्यादा अवॉर्ड मिल चुके हैं। अभी हाल में संजय सनवाल ने बाल मजदूरी पर एक फिल्म बनाई है। जिसका नाम कन्नू है।

इस फिल्म की शूटिंग पूर्ण रूप से उत्तराखंड में हुई है। जिसमें कई स्थानीय कलाकारों को काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इस फिल्म को अब तक 10 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। अभी पिछला सप्ताह इस फिल्म को अरब देश कतर में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और ओमान में इस साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है। इनकी फिल्म को अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक वर्ल्ड प्रीमियर में पुरस्कार के लिए चुना गया है। इस फिल्म का देश के प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल दादा फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक चयन हुआ।

इस फेस्टिवल में शाहरुख खान को उनकी फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है जो काफी चर्चा में है। अगर संजय सनवाल की फिल्म को इस फेस्टिवल में अवॉर्ड मिलता है तो उन्हें अवॉर्ड के साथ एक लाख रुपया भी मिलेगा। ये इवेंट मुंबई में होगा। यह जानकारी इससे जुड़े GKA Gaurav Babbi ने दी है।