अग्निपथ भर्ती : युवाओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन के लिए नोडल अफसर नामित

पिथौरागढ़। अग्निपथ भर्ती योजना के तहत जनपद पिथौरागढ़ और चंपावत के अभ्यार्थियों की भर्ती आगामी 5 से 12 सितंबर के बीच जनरल बीसी जोशी आर्मी…

news

पिथौरागढ़। अग्निपथ भर्ती योजना के तहत जनपद पिथौरागढ़ और चंपावत के अभ्यार्थियों की भर्ती आगामी 5 से 12 सितंबर के बीच जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल, पिथौरागढ़ में प्रस्तावित है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सेना भर्ती में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को उचित मूल्य पर पौष्टिक व गुणवत्ता पूर्ण भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा खाद्य पदार्थों व भोजन की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़ को नोडल नामित किया है।

नामित अधिकारी भर्ती रैली के दौरान जनपद मुख्यालय और रैली स्थल के समीप होटल रेस्टोरेंट, स्टालों व दुकानों में उपलब्ध खाद्य सामग्री के मूल्य और गुणवत्ता की नियमित जांच करना सुनिश्चित करेंगे।