खुले में शौच मुक्ति के लिए लोगों को किया जागरूक, पिथौरागढ़ में हुई कार्यशाला

पिथोरागढ़ सहयोगी। हिमोत्थान सोसाइटी बीओडीएफ (ब्लाक ओपन डेफिकेषन फ्री) खुले मे शौच से मुक्त ब्लाक परियोजना के तहत विकास खण्ड गंगोलीहाट मे शौचालय निर्माण, जल…

p2
p1

पिथोरागढ़ सहयोगी। हिमोत्थान सोसाइटी बीओडीएफ (ब्लाक ओपन डेफिकेषन फ्री) खुले मे शौच से मुक्त ब्लाक परियोजना के तहत विकास खण्ड गंगोलीहाट मे शौचालय निर्माण, जल समेट क्षेत्र उपचार, भ-ूगर्भीय जल सर्वेक्षण, विद्यालयो में पेयजल गुणवत्ता युक्त स्वच्छ पेयजल की व्यवस्थाऐ, कूड़ा गड्ढा, हाथ धोने का स्थान व शौचालयों का निर्माण,कार्यक्रम व पीने के लिए साफ पानी के उपयोग हेतु समुदाय के साथ मिलकर जागरूकता का कार्य कर रही है
इसके तहत हिमोत्थान सोसाइटी के द्वारा खुले मे शौच से मुक्ति स्थिरता को बनाये रखने के लिये एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकास भवन पिथौरागढ़ में किया गया इस कार्यशाला का उदघाटन मुख्य विकास अधिकारी सुश्री वंदना ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने समबोधन मे खुले मे शौच के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया इस कार्यशाला मे फीड बैक फाउनडेसन के ट्रेनर अजय सिन्हा व विरेन्दर शंकर के द्वारा आयोजित कार्यषाला के महत्व पर प्रकाश डाला गया व खुले में शौच से मुक्ति के फायदे बताये गये
कार्यषाला मे गंगोलीहाट विकास खण्ड के 45 ग्राम प्रधानों व महिला स्वंय सहायता समूहो , विण व कनालीछीना के ग्राम प्रधानो के साथ ही डी0डी0 पन्त परियोजना निदेषक डीआडीए , बीडीओ गंगोलीहाट , स्वजल से डा0 हिमाषु पाण्डे, रविन्द्र भट्र, जल सस्थान के जेई, सहित कुल 65 लोगो ने प्रतिभाग किया
हिमोत्थान की ओर से विरेन्द्र वर्मा , सुनील सिह , शरद रमोला , डिगर सिह व रघुवीर सिह ने प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम का संचालन विजय अधिकारी ने किया

p2