अक्टूबर में मई, जून जैसी गर्मी, जानिए कब से शुरू होगी ठंड, आईएमडी ने दिया मौसम अपडेट

देशभर से मॉनसून विदा हो रहा है तो वहीं दिल्ली-एनसीआर में बारिश न होने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़…

October will be as hot as May and June, know when the cold will start, IMD gave weather update

देशभर से मॉनसून विदा हो रहा है तो वहीं दिल्ली-एनसीआर में बारिश न होने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से तेज धूप के चले तापमान भी बढ़ गया है।

हालांकि, कुछ राज्यों में मॉनसून की विदाई अभी भी पूरी तरह से नहीं हुई है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
अक्टूबर में मई-जून जैसी गर्मी दिन के समय की गर्मी ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है।

मौसम में हो रहे इस उतार-चढ़ाव के चलते भारी संख्या में लोग दिल्ली एनसीआर में सर्दी और खांसी से प्रभावित हैं। दिल्ली में अक्टूबर के महीने में मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है, जिससे लोगों को धूप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। IMD के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है।

बारिश की संभावना वाले राज्य मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इनमें केरल, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, और त्रिपुरा शामिल हैं, जहां मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही, दक्षिण भारत के राज्यों में भी बारिश हो सकती है।

IMD के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम अक्टूबर के चौथे हफ्ते या महीने के अंत से बदलना शुरू हो सकता है।