Bageshwar- विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त आब्जर्वरों ने किया निरीक्षण

बागेश्वर। 04 फरवरी, 2022- विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान एवं मतगणना को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त आब्जर्वर सामान्य कृष्णकांत…

WhatsApp Image 2022 02 04 at 6.20.43 PM

बागेश्वर। 04 फरवरी, 2022- विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान एवं मतगणना को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त आब्जर्वर सामान्य कृष्णकांत पाठक, व्यय गजेन्द्र सिंह तथा पुलिस नाबाम गुग्टे ने डिग्री कॉलेज में स्थापित स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी, आब्जर्वर कक्ष सहित ई.सी.आई के इंजीनियरों द्वारा ईवीएम मशीन को प्रत्याशियों के नाम, सिंबल सैटिंग के कार्य सहित सुरक्षा व्यवस्था का गहनता के साथ निरीक्षण किया गया।

इस दौरान जिला जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने प्रक्षेको को अलग-अलग स्टॉग रूम जाने हेतु रूट की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने स्टॉग रूम की सुरक्षा के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम में 24 घन्टे पुलिस सुरक्षा बल तैनात रहना चाहिए और अग्नि सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक उपकरण अद्यतन एवं क्रियाशील अवस्था में रहनी चाहिए।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरों को संचालित रखते हुए उनकी विशेष निगरानी की व्यवस्था की जाए और सभी गतिविधियों को रिकार्ड किया जाए। निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को चुनाव के दौरान विषेश सतर्कता बरतने के निर्देश दियें। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सारी व्यवस्था पूर्ण कर ली गयी है। साथ ही उन्होने कहा कि मैप के अनुरूप स्टॉग रूमों का रूट तैयार किया गया है। इसी रूट के अनुसार ही बैरिकेटिंग की गयी है।

उन्होने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये है, जो हर एक गतिविधि पर निगरानी बनायें हुए है। साथ ही पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है, जिनकी निरंतर मानिटरिंग की जा रही है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, रिटर्निंग आफिसर बागेश्वर हरगिरि, कपकोट पारितोश वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह, लाइजनिंग आफिसर जीपी दुर्गापाल, नोडल अधिकारी बैरिकेटिंग रमेश चन्द्रा आदि मौजूद रहें।