सोशल मीडिया पर शेयर किया आपत्तिजनक वीडियो,पुलिस कर रही है जांच

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है। जिनसे सांप्रदायिक अशांति को बढ़वा मिलता है। वही इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा…

Listen, Hindus will kill so much that… a person directly challenged CM Yogi, video goes viral

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है। जिनसे सांप्रदायिक अशांति को बढ़वा मिलता है। वही इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके माध्यम से लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने और उकसाने की कोशिश की जा रही है।

वही इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक लोगों को सरेआम धमकी दे रहा है कि सड़क पर दुर्गापूजा का पंडाल मत लगाना वरना बहुत मारूंगा। इस शख्स का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस से मदद मांगी और इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। अब पुलिस का कहना है कि यह मामला पुराना है लेकिन आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह वायरल वीडियो जौनपुर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक युवक कह रहा है, ‘हे आदित्यनाथ योगी, मेरी बात ध्यान से सुनना तुम तो हो मुख्यमंत्री। मैं ये कहता हूं खूब ध्यान से सुनना, तुम रोड पर नमाज नहीं पढ़ने दिए। इतना मेरी गर्ज नहीं है कि रोड पर नमाज पढ़ें, मस्जिद भर जाती है तब हम लोग रोड पर नमाज पढें। तुमने ऐसा किया कि हम लोग एक बार, दो बार मस्जिद में शिफ्ट बदलकर नमाज पढ़ लिए।’

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने इस पर कहा है, ‘सन्दर्भित प्रकरण पूर्व का है, जिसके सम्बन्ध में थाना बदलापुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। ‘ फिलहाल, इस युवक की पहचान नहीं हो पाई है कि वह कौन है और कहां का रहने वाला है। हालांकि, पुलिस के जवाब से यह स्पष्ट है कि मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर का ही है।