विद्यालयों में की जाने वाली प्रतिज्ञा को लेकर सीएम हैल्पलाईन पोर्टल में आपत्ति दर्ज, प्रतिज्ञा के इस वाक्य को बताया अनैतिक, पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। विद्यालयों में की जाने वाली प्रतिज्ञा को लेकर एक व्यक्ति द्वारा सीएम हैल्पलाइन पोर्टल में आपत्ति दर्ज करायी गयी है। जिसमें प्रतिज्ञा की पहली…

अल्मोड़ा। विद्यालयों में की जाने वाली प्रतिज्ञा को लेकर एक व्यक्ति द्वारा सीएम हैल्पलाइन पोर्टल में आपत्ति दर्ज करायी गयी है। जिसमें प्रतिज्ञा की पहली पंक्ति को अनैतिकता फैलाने वाला वाक्य बताया है।
दरअसल प्रतिज्ञा की पहली पक्ति ‘हम सब भारतवासी भाई—बहन है’ पर आपत्ति दर्ज करायी गयी है। इस वाक्य को अनैतिकता फैलाने वाला बताया गया है। इधर राज्य शैक्षिक अुनसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अपर निदेशक अजय कुमार नौड़ियाल की ओर से मामले में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को पत्र जारी किया है। जिसमें डायट स्तर पर शिक्षाविद्, मनो​वैज्ञानिक, स्वयं सहायता समूह तथा समाज में अग्रणी जनों की गोष्ठी आहूत कर उक्त मामले में मंथन कर आख्या भेजने के निर्देश दिये है। मामला सीएम हैल्पलाईन पोर्टल से जुड़ा होने के चलते मामले में तत्काल कार्यवाही कर एक सप्ताह के भीतर आख्या परिषद को भेजने को निर्देशित किया है।