कालाढूंगी (Kaladhungi) में अल्पसंख्यक महिला प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

obc women training in Kaladhungi कालाढूंगी। भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के सौजन्य से अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कालाढूंगी (Kaladhungi)…

kaladhungi

obc women training in Kaladhungi

कालाढूंगी। भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के सौजन्य से अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कालाढूंगी (Kaladhungi) नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 3 में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। नैनी महिला एवं बाल विकास समिति के तत्वावधान में यह शिविर 26 जनवरी तक संचालित होगा।

uttarakhand corona vaccination- मुख्यमंत्री ने दिया यह संदेश - uttranews

वार्ड सभासद मोहम्मद दानिश ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। प्रशिक्षक राबिया द्वारा महिलाओं में नेतृत्व कुशलता और शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई।

उड़नपरी गरिमा के जज्बे को सलाम- व्हील चेयर पर जिंदगी लेकिन सपना देश को ओलंपिक पदक दिलाने का(garima)

इस दौरान नैनी महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी थापा ने महिला अधिकारों तथा अल्पसंख्यक विकास योजनाओं के बारे में बताया।

24 जनवरी को उत्तराखंड की सीएम (CM of Uttarakhand) बनेगी हरिद्वार की बेटी सृष्टि

इस दौरान समिति के सचिव नदीम अहमद, जामा मस्जिद सदर वकील अहमद, इकराम सहित अनेक महिलाएं मौजूद रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw