न्यायालय के आदेश के बाद पंकज कुमार को मिला डीएफओ अल्मोड़ा का चार्ज

न्यायालय के आदेश के बाद पंकज कुमार को मिला डीएफओ अल्मोड़ा का चार्ज अल्मोड़ा| अल्मोड़ा के पूर्व डीएफओ पंकज कुमार को न्यायालय के आदेश के…

न्यायालय के आदेश के बाद पंकज कुमार को मिला डीएफओ अल्मोड़ा का चार्ज
अल्मोड़ा| अल्मोड़ा के पूर्व डीएफओ पंकज कुमार को न्यायालय के आदेश के बाद अल्मोड़ा के डीएफओ का चार्ज मिल गया है | उनका 30 मई को अल्मोड़ा से स्थानांतरण कर उन्हें प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय में संबद्ध कर दिया गया था| पंकज कुमार इसके खिलाफ हाइकोर्ट गए जिसके बाद कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया था| 

इस बीच डीएफओ अल्मोड़ा पद पर सरकार की एक से प्रवीण कुमार शर्मा की तैनाती कर दी थी| न्यायालय  के आदेश के बाद एक कार्यालय में दो अधिकारियों की मौजूदगी से असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी| अब शासन स्तर से पंकज कुमार की तैनाती हो गई है| अलबत्ता पहले से तैनात डीएफओ प्रवीण कुमार शर्मा को वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है| फिलहाल उन्हें वन संरक्षक उत्तरी वृत्त का चार्ज भी दिया गया है|

IMG 20180803 WA0020