दौलाघट में आयोजित हुई न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

Nyaya Panchayat level sports competition held in Daulaghat

Nyaya Panchayat level sports competition held in Daulaghat

अल्मोड़ा, 26 अक्टूबर 2021- न्याय पंचायत स्तरीय अण्डर 14 खेलकूद प्रतियोगिता न्याय पंचायत गुरना मिनी स्टेडियम दौलाघट में आयोजित की गई।


जिसमें एथलेटिक्स, खो-खो, कब्बडी, बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्येष्ठ ब्लाँक प्रमुख गोपाल सिंह खोलिया, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान गुरना हेम-चन्द्र जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गुरना राहुल खोलिया, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह भण्डारी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे।


अध्यक्षता प्रधानाचार्य इंटर कालेज दौलाघट के प्रधानाचार्य चन्दन सिंह पोखरियाल ने की।
मुख्य अतिथि गोपालसिंह खोलिया ने बच्चों को खेल भावना से खेलकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
प्रधानाचार्य चन्दन सिंह ने कहा कि स्वस्थ पोखरियाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए अनुशासित होकर भविष्य के अच्छे नागरिक बनने का आह्वान किया।


प्रतियोगिता के आयोजन में इण्टर कालेज के शिक्षक दीपक सिंह नयाल, राजेन्द्र सिंह परिहार, भुवनचन्द्र तिवारी, सुशीनल मेहता, हरेन्द्र जोशी, पूरनसिंह आल्मियाँ, राजू महंत (खेल अधिकारी) दलीप बिष्ट, रणजीत राम, हरीश जोशी, हेम चन्द्र जोशी, श्रीमती नीमा रावत, दया लटवाल, यशोदा मिश्रा, सुनीता टम्टा, कैलाश राम, विजय कुमार आदि उपस्थित थे ।