उत्तराखंड से बड़ी खबर— नर्सिंग भर्ती (nursing bharti) को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए यह निर्देश, पढ़ें पूरी खबर

uttarakhand- nursing bharti ko lekar cm ne diye yeh nirdesh देहरादून, 05 जनवरी 2021कोरोना संक्रमण से जंग जीतने के बाद काम काज शुरू करने के…

cm

uttarakhand- nursing bharti ko lekar cm ne diye yeh nirdesh

देहरादून, 05 जनवरी 2021
कोरोना संक्रमण से जंग जीतने के बाद काम काज शुरू करने के पहले दिन ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नर्सिंग प्रशिक्षित बेरोजगारों के हक में बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने स्वास्थ्य सचिव को नर्सिंग भर्ती (nursing bharti)
के मानकों में संसोधन के निर्देश ​दिए है।

प्रदेश में 1200 से अधिक पदों पर नर्सिंग स्टाफ की भर्ती के लिए 30 बेड के अस्पताल में एक साल का अनुभव और फार्म 16 की अनिवार्यता को लेकर कई नर्सिंग प्रशिक्षित इससे वंचित हो रहे थे। मामले को लेकर नर्सिंग प्रशिक्षितों ने सीएम को ज्ञापन भेजा था और मानकों को शि​थिल करने की मांग की थी।

Almora Breaking— चोरो ने तोड़े अल्मोड़ा की बाजार में दुकानों के ताले

सीएम ने नर्सिंग प्रशिक्षित बेरोजगारों के ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए भर्ती के मानकों में संसोधन करने का फैसला लिया है उन्होंने सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी को 30 बेड के अस्पताल में एक साल के अनुभव व फार्म 16 की शर्त को हटाने के निर्देश दिए है।

आगामी कैबिनेट बैठक के लिए इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी सीएम ने दिए है। कैबिनेट की मुहर लगने के बाद सभी नर्सिंग प्रशिक्षित भर्ती (nursing bharti) के लिए आवेदन कर सकेंगे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/