Breaking – Number of corona infected reached 160 in Almora..11 new positive
अल्मोड़ा, 23 जून 2020
अल्मोड़ा में कोरोना का कोहराम जारी है. मंगलवार को कोरोना के 11 मरीज डिटेक्ट हुवे है. इसी के साथ अब जिले में कोरोना
संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 160 पहुच गया है.
मंगलवार दोपहर जारी हेल्थ बुलेटिन में अल्मोड़ा में 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुवी है. जिले में अब तक 74 मरीज स्वस्थ हो चुके है. वर्तमान में 84 एक्टिव केस है. जबकि 2 लोगो की मौत हो चुकी है.