मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विहान संस्था ने प्रस्तुत किए नुक्कड़ नाटक

अल्मोडा। विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा ने अल्मोड़ा जिले के एनटीडी वार्ड, सैलाखोला वार्ड एवं कोसी चौराहे पर आजादी के अमृत महोत्सव को तहत…

IMG 20230811 083800

अल्मोडा। विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा ने अल्मोड़ा जिले के एनटीडी वार्ड, सैलाखोला वार्ड एवं कोसी चौराहे पर आजादी के अमृत महोत्सव को तहत मेरी माटी मेरा देश पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति किया। बताया गया कि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र इलाहाबाद के तत्वाधान में यह प्रस्तुतियां आयोजित हुई।

नाटक के द्वारा रंगकर्मियों ने सभी लोगों से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम ‘मेरा माटी मेरे देश’ में प्रतिभा करने की अपील की। नाटक की प्रस्तुति में रंगकर्मी देवेंद्र भट्ट, ममता वाणी, रिया तिवारी, मनोज चम्याल, जयदीप बोरा, राकेश कुमार एवं सूरज प्रकाश शामिल रहे। बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनटीडी वार्ड मेंबर सौरव वर्मा, शैलाखोला वार्ड मेंबर दीपा शाह एवं ग्राम प्रधान ज्योलीसीलिंग के देव सिंह भोजक ने सहयोग दिया।