विधायक के निलंबन के फैसले का पत्रकार संगठन एनयूजे ने किया स्वागत

अल्मोड़ा:- एनयूजे ने पत्रकार से अभद्रता करने वाले भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन काे निलंबित किए जाने के निर्णय का स्वागत किया है, एनयूजे…


अल्मोड़ा:- एनयूजे ने पत्रकार से अभद्रता करने वाले भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन काे निलंबित किए जाने के निर्णय का स्वागत किया है, एनयूजे जिलाध्यक्ष दरबान सिंह रावत ने कहा कि इस कदम से मीडिया का अपमान करने की कोशिश करने वालों को कड़ा सबक मिलेगा, संगठन ने कहा कि मीडिया पर हमला लोकतंत्र की आस्था पर हमला है इस प्रकार की घटनाओं को बर्दास्त नहीं किया जाएगा| बीजेपी नेतृतेव की इस कार्रवाई का जिलाध्यक्ष दरबान सिंह, देवेन्द्र बिष्ट,कंचना तिवारी,गोपाल गुरुरानी,डीएस सिजवाली,हरीश चन्द्र तिवारी,मदनमोहन पाठक.हेमंत भट्ट,प्रशांत रावत, किशन जोशी, प्रमोद जोशी, सुरेश पाठक.गोपाल सिंह चम्याल आदि ने इस निर्णय का स्वागत किया है|