NEET UG Exam 2024 : NTA ने नीट के छात्रों के रैंक के लिए लागू किए नए नियम, चेक करें डिटेल

NEET UG Exam 2024 : नीट यूजी 2024 की परीक्षा के आवेदन नोटिफिकेशन जारी करने के 1 महीने बाद NTA ने परीक्षा की टाई ब्रेकिंग…

Screenshot 20240318 132516 Chrome

NEET UG Exam 2024 : नीट यूजी 2024 की परीक्षा के आवेदन नोटिफिकेशन जारी करने के 1 महीने बाद NTA ने परीक्षा की टाई ब्रेकिंग पॉलिसी में बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि NTA का नया अपडेट जारी हुआ है।

नीट यूजी परीक्षा जानकारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा चलाई जाने वाली इस वर्ष नीट परीक्षा को लेकर अब एक नई जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस बार की नीट परीक्षा 5 मई 2024 को करवाई जाएगी और इसके आवेदन फार्म 9 फरवरी से भरने शुरू हो गए थे और इसकी आवेदन की आखिरी तारीख 16 मार्च 2024 थी इसको लेकर एनटीए ने नया अपडेट जारी किया है।

टाई ब्रेकिंग के बदल दिया है नियम

National testing agency ने इस वर्ष नीट 2024 के नोटिफिकेशन में टाई ब्रेकिंग का नियम बदल दिया है। इसमें कंप्यूटर से लॉटरी निकलने का नया नियम आया है। आपको बता दे कि गलत उत्तर और सही उत्तर के अनुपात के नियम को हटा दिया गया है। पहले नीट यूजी परीक्षा में आयु और नीट यूजी एप्लीकेशन नंबर से टाई का फैसला किया जाता था लेकिन इस वर्ष से यह नियम को हटा दिया है। एनटीए ने 2022 में 9 नियम थे और 2023 में से अंतिम के 2 नियमों को हटा दिया था और 7 नियम रखे थे। अब एनटीए ने नीट 2024 की परीक्षा के नोटिफिकेशन में बदलाव कर फिर से 2023 की पॉलिसी को जारी कर दिया है।

नीट यूजी परीक्षा आवेदन संख्या

जैसा की आप लोगों को पता है कि इस वर्ष परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है तो सभी को यह जानना जरूरी है कि नीट यूजी परीक्षा में कितने लाख छात्रों ने आवेदन किया है  बताया जा रहा है की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार 30 लाख छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा में अपना आवेदन डाला है।