शिक्षकों की मांग को लेकर 27 अगस्त को प्रदेशभर के महाविद्यालयों में तालाबंदी करेगी एनएसयूआई,प्रदेश महासचिव ने दी चेतावनी

अल्मोड़ा। महाविद्यालयों में शिक्षकों की मांग को लेकर एनएसयूआई आगामी 27 अगस्त को प्रदेशभर के महाविद्यालयों में तालाबंदी करेंगी। साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री के…

gopal

अल्मोड़ा। महाविद्यालयों में शिक्षकों की मांग को लेकर एनएसयूआई आगामी 27 अगस्त को प्रदेशभर के महाविद्यालयों में तालाबंदी करेंगी। साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए 31 अगस्त को सचिवालय का घेराव करेगी। यह चेतावनी एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने दी। उन्होंने कहा कि काफी समय से प्रदेशभर के राजकीय व अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन लगता है सरकार को छात्र – छात्राओं की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। शिक्षकों के बिना महाविद्यालयों का होना ना होना बराबर है इसलिए एनएसयूआई आने वाली 27 अगस्त 2019 को प्रदेशभर के महाविद्यालयों में तालाबंदी करने जा रही है व शिक्षकों की मांग व उच्च शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर 31 अगस्त 2019 को सचिवालय घेराव किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ भरत सिंह भैसोड़ा,विक्रम सिंह,अखिल धौनी,पंकज जोशी,मोहित भट्ट,समीर,रोहित कुमार, रितिक सिंह आदि मौजूद थे।