सोबन सिंह जीना परिसर में गेस्ट टीचरों की मांग को लेकर एनएसयूआई मुखर

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में गेस्ट टीचरों की मांग को लेकर एनसएयूआई ने आंदोलन की चेतावनी दी है। आज छात्रों ने परिसर निदेशक…

nsui vocal about the demand of guest teachers in sobhan singh jena campus

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में गेस्ट टीचरों की मांग को लेकर एनसएयूआई ने आंदोलन की चेतावनी दी है। आज छात्रों ने परिसर निदेशक प्रो0 जगत सिंह बिष्ट को ज्ञापन देकर तुरंत गेस्ट टीचरों की नियुक्ति करने की मांग की।

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट और गौरव जसवाल उर्फ गोकर्ण के नेतृत्व में छात्रों ने परिसर निदेशक से मुलाकात की और गेस्ट टीचरों की जल्द तैनाती की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में वनस्पति विज्ञान विभाग , आईटी विभाग, फोरेस्ट्री विभाग में गेस्ट टीचर के नियुकि के लिए हुए जुलाई माह में हुए साक्षात्कार के बाद अभी तक नियुक्ति नही हो पाई है। जबकि रसासन विभाग, जंतु विज्ञान विभाग आदि में सितंबर माह में गेस्ट टीचर के साक्षात्कार होने के बाद नियुक्ति भी दे दी गयी है। छात्रों ने इन गेस्ट टीचरों की नियुक्ति् ना होने पर मंगलवार 2 अक्टूबर से क्रमिक अनशन की चेतावनी भी दी। ज्ञापन में पुनीत कुमार आर्या, राहुल खोेलिया,अभिषेक बनौला, संजू कठायत, संजू जोशी आदि के हस्ताक्षर है।