NSUI submitted a memorandum to EE pwd, एनएसयूआई
पिथौरागढ़ सहयोगी, 25 अगस्त 2020 दैवीय आपदा से पिछले एक महीने से बंद मोटर मार्गों के कारण मुनस्यारी क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते आपदा प्रभावित गांवों तक राहत सामग्री भी नहीं पहुंच पा रही है.
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विक्रम दानू ने बंद सड़कें शीघ्र खोले जाने की मांग को लेकर मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा. सुनवाई न होने पर विभागीय कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी.
साथ ही एनएसयूआई नेता ने लंबे समय से वीरान पड़े लोनिवि उपखंड कार्यालय मुनस्यारी का भी मामला उठाया है. उन्होंने उपखंड कार्यालय में सहायक अभियंता और कैंप बाबू को जल्द तैनात करने की मांग भी की, ताकि क्षेत्र के लोगांे को काम के लिए 50-60 किलोमीटर दूर डीडीहाट की दौड़ न लगानी पडे़.
उन्होंने ईई जगदीश प्रसाद को ज्ञापन देकर एक सप्ताह में समस्याएं का उचित समाधान न होने पर डीडीहाट में विभागीय कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है.