बढ़ती मंहगाई के विरोध में भारतीय राष्टीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने किया विरोध प्रदर्शन

अल्मोड़ा। बुधवार को भारतीय राष्टीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) से जुड़े युवाओं ने बढ़ती मंहगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। कहा कि आज आम जरूरत की…

IMG 20230127 220033

अल्मोड़ा। बुधवार को भारतीय राष्टीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) से जुड़े युवाओं ने बढ़ती मंहगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। कहा कि आज आम जरूरत की चीजों बिजली, पानी, सीवर, शिक्षा सामग्री पर लगातार टैक्स में बढ़ोत्तरी कर जनता को महंगाई के बोझ से लादा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ देवभूमि उत्तराखण्ड की संस्कृति को कलंकित करते हुए शराब के दामों में कटौती कर शराब प्रदेश बनाने का षड़यंत्र किया जा रहा है।

अल्मोड़ा शहर के चौघानपाटा में एकत्रित हुए युवाओं ने कहा कि आज उत्तराखंड और केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार तो नही दे पा रही है परंतु शराब को सस्ती कर युवाओं को नशे की और धकेलने का प्रयास कर रही है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है।

इस दौरान बाल विक्रम सिंह रावत, संजू सिंह,छात्रसंघ सांस्कृतिक सचिव नितिन रावत, अमित बिष्ट,हर्षित दुर्गापाल, छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज कार्की, छात्रसंघ छात्रा उपाध्यक्ष रुची, विपुल कार्की, विशाल साह, प्रदीप बिष्ट, ललित सतवाल,नवल बिष्ट, नवीन कनवाल अमित नेगी, देवेश मिश्रा, प्रदीप प्रसाद, अजय, पवन, रोहन, कार्तिक शशांक, अभिषेक, नमित, तारा चंद्र जोशी महेश आर्या, सुंदर सिंह लटवाल, मनोज कुमार, एन. डी. पांडे उपस्थित थे