अल्मोड़ा ब्रेकिंग— एसएसजे छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई प्रत्याशी की भारी जीत, घोषणा होनी बांकि

सोबन सिंह ​जीना परिसर अल्मोड़ा के छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई के पंकज सिंह कार्की ने भारी मतो से जीत दर्ज की हैं। पंकज ने…

NSUI candidate's huge victory in SSJ student union elections

सोबन सिंह ​जीना परिसर अल्मोड़ा के छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई के पंकज सिंह कार्की ने भारी मतो से जीत दर्ज की हैं। पंकज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अभाविप के प्रत्याशी कृष्ण सिंह नेगी को करीब 1295 से अधिक मतो से हराया। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होनी शेष है। छात्रा उपाध्यक्ष पद पर भी एनएसयूआई की रूचि कुटौला ने जीत हासिल की है।